It has not been a great start to Indian Premier League (IPL) for Indian spinner Kuldeep Yadav, who has struggled to cement his spot in his side Kolkata Knight Riders (KKR). Kuldeep, who is one of India's strike bowler in white-ball cricket, has not featured for KKR against Mumbai Indians in match number 32 of IPL 2020. Kuldeep featured in the playing XI in KKR's opening game of the season in Abu Dhabi where he bowled his full quota of 4 overs but went wicketless while conceding 39 runs.
कुलदीप यादव को मौका नहीं मिल रहा है. कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन से इग्नोर किया जा रहा है. और ये सिलसिला पिछले आईपीएल सीजन से ही चल रहा है. मोइन अली के हाथों पिटने के बाद पिछले साल ही कुलदीप यादव अचानक केकेआर के फ्रेम से बाहर हो गए हैं. इस पर गौतम गंभीर ने जमकर भडास निकाली है. केकेआर के दो बार आईपीएल विजेता कप्तान गौतम गंभीर ने लाइव मैच के दौरान ही टीम मैनेजमेंट पर सवाल खड़े कर दिए. गौतम गंभीर ने कहा," एक युवा खिलाड़ी के साथ ये साफ़ तौर पर नाइंसाफी हो रही है. आप उन्हें कैसे बाहर कर सकते हैं? जो खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए मैच विनर हैं.
#IPL2020 #KuldeepYadav #KKRvsMI